Unemployment and Underemployment: ये दो देश के सामने इतनी बडी समस्या हैं जिसका किसी को कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है और सच ये है इसका सिर्फ एक समाधान है जिसकी तरफ कोई जाना नहीं चाहता है | मैं आपको बता दूँ अगर आप किसी भी पार्टी की सरकार के भरोसे बैठे हैं कि वो आपको नौकरी दे देगी तो आप अपने जीवन की सबसे बडी भूल कर रहे हैं | सरकारें टैक्स देने वालों की कमाई में से कुछ हजार रूपये की मुफ्त की भीख तो दे सकती है लेकिन रोजगार नहीं | आज पी एच डी डिग्री धारक भी चपरासी की नौकरी के लिये आवेदन कर रहे हैं एक नौकरी पर आवेदन करने वालों की संख्या लगभग 20,000 है | ये अन्तर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और सरकारी नौकरियां घटती जा रही हैं | फिर भी आप अंधी दौड में दौडना चाहते हैं तो आपकी इच्छा है |
दोस्तों जो भी Course / Degree आप ले रहे हैं या लेने जा रहे हैं और वह सिर्फ डिग्री या सर्टिफिकेट के लिये लेने जा रहे हैं तो आपको कोई ज्यादा फायदा नहीं होने वाला – अगर आप इंजिनियर की डिग्री लेने के लिये नहीं एक अच्छे इंजिनियर बनने के लिये पढाई कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको इसका फायदा मिलेगा |
आज के समय में टेक्निकल स्किल्स ( जो आपका मुख्य काम है – जैसे अगर ड्राईवर हैं तो गाडी चलाना आना ) के साथ साथ आपको जिन्दगी में कुछ बेहतरीन करने के लिये सॉफ्ट स्किल्स व लाइफ स्किल्स में भी एक्सपर्ट होना ही पड़ेगा जिसकी तरफ सबका ध्यान बहुत कम है | अभी हाल ही में अलवर ( राजस्थान ) ह्रदय विदारक घटना हुई - 3 छात्रों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी – मुझे यकीन है अगर सिर्फ डिग्री के बारे में ना पढा कर उन्हें लाइफ स्किल्स के बारे में भी पढाया जाता तो शायद ऐसी दुर्घटना होने से बच सकती थी | आज बच्चों में IQ तो अच्छा है लेकिन मेंटल टफनेस लगभग जीरो और संयुक्त परिवार खत्म होने और डिग्री की दौड ने सॉफ्ट स्किल्स भी खत्म कर दी हैं |
पेरेंट्स को भी कहना चाहूँगा अपने Social Status के लिये या अपनी अपेक्षाओं के बोझ के नीचे अपने बच्चों को मत दबाइये अन्यथा अगला नम्बर आपके घर से हो सकता है | समझें आपका बच्चा क्या करने में अच्छा है और उस विषय पर महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त कर उसे उसी दिशा में आगे बढायें |
डिग्री महत्वपूर्ण है लेकिन बिना टेक्निकल स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स और लाइफ स्किल्स के उस डिग्री का कोई महत्व नहीं है वो एक गाडी है जिसमें ना Fuel है, ना ब्रेक, ना Accelerator |
अगर आप सच में Unemployment / Underemployment / Undue stress से छुटकारा पाना चाहते हैं जो भी करें उस काम को सीखें सिर्फ डिग्री न लें, सॉफ्ट स्किल्स ( कम्युनिकेशन, प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट, टीम मैनेजमेंट, डिसिप्लिन आदि ) और लाइफ स्किल्स ( स्ट्रेस मैनेजमेंट, इमोशनल कण्ट्रोल, बिलीफ सिस्टम ) को समझें और जीवन में उतारें |
अगर आप अपने / अपने बच्चों के जीवन को सच में उज्जवल बनाना चाहते हैं तो अपनी सोच को बदलिये |
Stay Connected, To Know - Ways To Become A Magnetic Personality