आज की बात – वाद विवाद अच्छे हैं / Conflict is good . It sounds quite unusual / ये सुनकर बड़ा अजीब सा लगता है | ये बस उस तरह से जैसे दाग अच्छे हैं | Conflicts बहुत बार बहुत अच्छे और बडे solution provide करा देता है | जब दो लोगों में विवाद होता है किसी विषय को लेकर , Example के तौर पर दो व्यक्ति कह रहे हैं मैं ये काम दुसरे से अच्छा कर सकता हूँ मुझे भी मौका दिया जाना चाहिये और ये निर्णय होता है की दोनों की Performance को देख लिया जाए तो अब दोनों अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे | इससे आपकी Skills बढती हैं |
Monopoly कभी भी एक अच्छा option नहीं होता जैसे अगर आप सोचिये अगर एक ही कम्पनी आपको मोबाइल नेटवर्क सर्विस उपलब्ध करा रही होती तो उसका टेरिफ क्या होता , टेरिफ तो छोडिये सर्विसेज भी उतनी अच्छी नहीं होती , इसके साथ साथ जो नयी Value added services और offers आपको मिलते रहते हैं वो भी नहीं मिल रहे होते | जब Conflict होता है हर कम्पनी / व्यक्ति दुसरे से अच्छा करने की कोशिश करता है जिससे दोनों को और साथ में जुड़े लोगों को लाभ होता है | अगर मोबाइल नेटवर्क सर्विस उपलब्ध कराने में एक ही कम्पनी होती तो शायद इतने लोगों तक मोबाइल पंहुच भी नहीं पाते |
जब वाद – विवाद के कारण दो लोग अपने views share करते हैं तो कई बार बहुत अच्छे , नये और innovative idea निकल कर आ जाते हैं जो आपके लिये बहुत मददगार हो सकते हैं |
वाद विवाद होने से हमें सामने वाले व्यक्ति की पहचान होती है कि वो कैसा है , किस सोच का है |