• Dressing Sense: Dress Appropriately for Different Occasions

    Step up Your Style Game: Ways to Upgrade Your Wardrobe
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

     

    आज की बात – Dressing Sense / Appearance  
     आज की बात एक बहुत ही साधारण विषय पर है लेकिन बहुत ही Important विषय पर है | आपकी Personality का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है आपका Dressing Sense. मेरी फॅमिली में अकसर मेरे परिवार वाले मुझे कहते हैं कि तू कपड़ों पर बहुत पैसा खर्च करता है लेकिन मैं हमेशा कहता हूँ ये Expense नहीं Investment है क्योंकि आप लोगों से बात बाद में शुरू करते हैं लेकिन सबसे पहले आपके कपडे लोगों से बात करना शुरू कर देते हैं | तो हमेशा अपनी पोस्ट और अवसर के अनुसार ही कपडे पहनें |
    चलिए इस बात को बारीकी से समझते हैं –
    1. सबसे पहली ध्यान रखने जैसी बात कपडे ट्रेंड के अनुसार नहीं अपनी पर्सनालिटी के अनुसार पहने – मतलब जरुरी नहीं है कि जो कपडे दूसरों पर अच्छे लग रहे हैं वह आप पर भी अच्छे लगें |
    2. कपडे अवसर (Occasion) के अनुसार ही पहनें – इस बात का विशेष ध्यान रखें आप कंहा और किस उद्देश्य से जा रहे हैं और आपको वंहा किस तरह के लोग मिलने वाले हैं |
    3. कपड़ों के रंग का सिलेक्शन आपके ऊपर कौन से रंग ज्यादा अच्छे लगते हैं और आप किस अवसर पर पहन रहे हैं इन बातों का ध्यान रखें |
    4. कपडे हमेशा Neat, clean और ironed होने चाहियें
    5. कपडे बहुत loose और बहुत tight भी नहीं होने चाहियें
    6. कपड़ों के साथ की accessories में भी combination के साथ – साथ ये भी ध्यान रखने चाहियें कि कंहा और किस अवसर पर पहनने वाले हैं | Shoe और belt का भी एक कॉम्बिनेशन होता है - किस कलर के साथ कौन से पहनने हैं | Tie भी शर्ट के साथ मैच होनी चाहिये etc.
    7. Make up – कभी – कभी आपने देखा होगा कुछ लोग इतना make up कर लेते हैं कि सबके लिये वो चर्चा का विषय बन जाते हैं – Be very clear how much?
    8. Proper mouthwash
    9. Body Smell, Use perfume as per gender and occasion.
    10. Shoes and Socks – Always use good quality shoes and socks – Bad odor can ruin your image.
    Stay Connected To Know - Interview Preparation Tips