• Unlocking Extraordinary Success: 5 Insider Tips

    5 Insider Secrets to Achieving Extraordinary Success
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

     

    आज की बात –  Students 5 Most Important Characteristics. Here Student means We all because Learning is an ongoing process throughout the life a person remains a student.
    Student = VIDYARTHI, VIDYA = KNOWLEDGE, ARTHI = One who desire knowledge


    1.      KAAK = CROW , CHESHTA = Effort
    हम सभी ने बचपन में Thirsty Crow की story पढ़ी व सुनी थी | आज उसके मतलब को भी समझ लेते हैं | Crow was thirsty – वो पानी के लिये इधर उधर उड रहा था | अचानक उसे एक घडा ( Pitcher )  नजर आता है लेकिन उसमें पानी बहुत कम था | Now there were 2 ways either He give up but start putting efforts . He collected tiny pebble by pebble (Putting extreme amount of efforts). Finally water came up. जिन्दगी में कुछ भी करने के लिये / पाने के लिये Efforts तो करने ही पड़ेंगे | Moral of story – Where is will there is win

    2.      BAKODHYANAM = Intense focus of crane
    Crane जब अपने शिकार को पकड़ने के लिये एक पैर पर खडी होती है तो उसका Focus बिलकुल clear होता है उसे कौन सी मछली पकडनी है | वह बहुत – बहुत देर तक एक पैर पर खडी रहती है | छोटी मछलियाँ उसके आस – पास तैरती हुई निकल जाती हैं लेकिन वह उन्हें अपना शिकार नहीं बनती क्योंकि उसका Target बड़ा है | अगर वह छोटी मछली को पकड़ने लग जाती तो बडी हाथ से निकल जाती | इसी तरह हमारी जिंदगी में भी हमारे Personal Issues , Health Issues , Financial issues और बहुत सारी बातें उन छोटी मछलियों की तरह होती हैं जो Distract करती हैं हमारे Focus से लेकिन हमें अगर जिन्दगी में कुछ बडा करना है तो Crane की तरह Focused रहना पडेगा |

    3.      Shvaan = Dog , Nindra = Sleep          
    This all about alert approach – Around us – There is lot knowledge available – इस संसार में हर तरफ कुछ सीखने के लिये होता है | Nature is the biggest teacher. यंहा alert रहने से मतलब है आप Observe करके बहुत सारी चीजें आपने आस – पास से सीख सकते हैं | जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिये Alert रहना बहुत जरुरी होता है |

    4.      Alpa = Less , Ahar = Food
    यंहा इसका सीधा शाब्दिक अर्थ है कम खाने से लिये इसका दूसरा अर्थ बहुत गहरा – जैसा पेट को खाना चाहिये , कान का food है music , Eyes का food है अच्छे प्राकतिक द्रश्य आदि | अब समझने की बात है ये संसार अच्छी और ख़राब दोनों प्रकार की चीजों से भरा हुआ है | जो आप देखते हैं , सुनते हैं या खाते हैं उन सबका आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव होता है | यंहा आपको Selective होना पडेगा की आप कंहा जाना चाहते हैं , आपका Value System क्या कहता है और आपको उसके अनुसार ही चीजों को ग्रहण करना पडेगा क्योंकि आपका दिमाग सिर्फ अच्छी चीजों को ग्रहण करने के लिये बना है | पसंद आपकी आपके दिमाग में Garbage store करना चाहते हैं या Valuable Learnings .

    5.      Grih = Home , Tyagi = Leave
    इस शब्द का अर्थ होता है घर का त्याग करना , पहले सीखने के लिये घर का त्याग करके गुरुकुल में जाते थे लेकिन आज के समय में इसका मतलब है Leave your comfort zone . जब तक आप अपने comfort zone से बहार निकल कर नहीं आयेंगे कुछ बहुत बडा हासिल करना मुश्किल ही नहीं असंभव हो जाएगा | NO GAIN WITHOUT PAIN      

    Stay Connected, To Know - How To Score Good In Exams