आज की बात –Saying VS Doing – जिसे कहते हैं कथनी और करनी – Why is there difference between Saying and Doing ? How to bridge that gap
जो सिर्फ कहता है वह खाली हाथ रह जाता है और जो कुछ करता है वही जिन्दगी में जीत पाता है |
Let me explain in detail. एक व्यक्ति दो तरह की जिन्दगी जीता है | एक वह बहार से अपने आप को कैसा दिखाता है और वह वास्तव में अन्दर से कैसा है ?
वह बहार से अपने आप को कैसा दिखा रहा है वह सिर्फ नेताओं के चुनावी वादों जैसा है जिससे कुछ होने – जाने वाला नहीं है |
विषय 1.
सबसे पहले Saying को दो तरह से समझते हैं |
एक आप दूसरों को क्या कह रहे हैं -
एक व्यक्ति अपने आप को बहार से बहुत ताकतवर , बहुत हिम्मत वाला दिखा रहा है – मैं ये कर दूंगा , मैं वो कर दूंगा , मैं ऐसा करने वाला हूँ , मैं वैसा करने वाला हूँ |
एक आप अपने आप से क्या कह रहे हैं -
अन्दर ही अन्दर वह अपने आप से कह रहा है मुझसे कुछ नहीं होने वाला , मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा |
यंहा सबसे Important है आप अपने आप से क्या कह रहे हैं क्योंकि आप दुनिया को क्या बोल रहे हैं उससे कुछ नहीं होने वाला , होगा तो सिर्फ उससे जो आप अपने आप को बोल रहे हैं – जैसे नेता लोग जब चुनावी वादे कर रहे होते हैं तो उन्हें पता होता है ऐसा वो कुछ भी नहीं करने वाले ये तो सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिये है – आप अपने आप को भ्रमित ना करें | कहते हैं ना आदमी सबसे झूठ बोल सकता है लेकिन अपने आप से नहीं |
सबसे जरुरी है अन्दर से क्या आवाज आ रही है ? आप बोल रहे हैं या आपका जूनून बोल रहा है ? यंहा सबसे Important बात है Always speak positive to yourself because your actions are just reflection of your inner thoughts. Yes WE / I can do this. If others could / can do this why not I?
3 Idiot movie का एक Dialogue है ये दिल ना बडा कमजोर है इसे हमेशा बेफकूफ बना कर रखो | ALL IS WELL.
कहते हैं ना सपना वह नहीं जो आप नींद में देखते हो सपना तो वह जो नींद नहीं आने देता |
दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है उससे भी ज्यादा महत्पूर्ण है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं ?
विषय 2 .
जब आप अपनी पहली स्टेप को ठीक कर लेते हैं तो दूसरी स्टेप अपने आप ठीक हो जाती है | क्योंकि जब आवाज अंदर से आती है Action अपने आप हो जाता है | Saying और Doing में फर्क तब तक ही रहता है जब तक की आप सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिये बोलते हो , वह आपकी खुद की , अन्दर की आवाज नहीं होती |
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और अगर आप अपनी आदतें बदल लेंगे तो ये निश्चित है एक दिन आपका भविष्य बदल जायेगा |
किसी को हराना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल |
Stay Connected, To Know - Key Success Secrets of Legends